दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा मातृशक्ति का सम्मान,मिशन शक्ति 5.0 अभियान।

रिपोर्ट /राजीव त्रिपाठी महाराजगंज 

सह संपादक 

कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों में 1,500 करोड़ धनराशि की सब्सिडी का वितरण।

महराजगंज 15 अक्टूबर 2025, आज मिशन शक्ति 5.0 अभियान दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा मातृशक्ति का सम्मान, उज्ज्वला से प्रकाशमान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों में 1,500 करोड़ धनराशि की सब्सिडी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद महराजगंज की 254362 पात्र परिवारों में निशुल्क धनराशि वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमगल कन्नोजिया, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा 20 महिलाओं को रु0 894 की धनराशि का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा दीपावली की जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थी परिवारो को भी मुबारक वाद दी गई। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार सुख समृद्धि का है जिसमें अपने को धन्य धान्य व समृद्धि की कामना की जाती है। उन्होंने ने कहा कि इस योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार 14.2 कि0ग्रा0का घरेलू सिलेंडर रिफिल ले सकते हैं। जिसमें 3 से 4 दिन के उपरान्त सब्सिडी उपभोक्ता के आधार प्रमाणित खाते में आयल कम्पनी द्वारा अन्तरित कर दिया जायेगा। जनपद में आई0 ओ0 सी0 एल0 के उज्जवला लाभार्थियों की संख्या 92066 तथा बी0 पी0 सी0एल0 के लाभार्थी संख्या 56925 व एच0 पी0 सी0 एल0 से 105371 लाभार्थी कुल उज्जवला लाभार्थी परिवारो की संख्या 254362 कनेक्शन है।

इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह,विधायक सदर जयमगल कन्नौजिया द्वारा भी पात्र लाभार्थियों के स्नेह सहित दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत सशक्त नारी समृध्द प्रदेश में जिला प्रोबेशन विभाग से संचालित महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की घरेलू हिंसा या महिलाओं के प्रति किसी प्रकार की अत्याचार रोक व हेल्पलाइन चारी किया गया है जिसपर सूचना देकर अपना सुरक्षा कर सकती हैं। हेल्पलाइन नंबर पर काल कर अपनी सुरक्षा में 101 अग्नि शमन सेवा,108 एम्बुलेंस, 181 महिला हेल्पलाइन,1090 वीमेन पावर,1076 मुख्य मंत्री,1930 साइबर हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड लाइन,112 आपातकालीन पुलिस सेवा,102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस की सेवा लेकर अपना लाभ ले सकते हैं।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी सहित भारी संख्या में उज्जवला योजना लाभार्थी महिला उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *