सड़क के किनारे झाड़ियों से लोगों की बढ़ी परेशानियां, जनता ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट/नरसिंह उपाध्याय 

उप सम्पादक 

 

सहजनवां गोरखपुर/ सड़क के किनारे उगी झाड़ियां से लोगों को काफी परेशानी हो रही है झाड़ियां को साफ करने में कोई रुचि नहीं ले रहा है बुधवार को सीहापार के लोगों ने सफाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सफाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है की इन झाड़ियां के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है।

सहजनवां तहसील अंतर्गत सीहापार हाल्ट से घघसरा जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों तरफ झाड़ियां उग आई हैं जिसके कारण सड़क काफ़ी सकरी हो गई है। उगी इन झाड़ियां की वजह से आने-जाने वाले राहगीरों और चारपहिया वाहनों को सामने से आने वाले दूसरे वाहन नहीं दिखते जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे ग्रामीण काफी नाराज है बुधवार को समाजसेवी व्यास यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पत्र देकर जल्द ही सफाई करवाने की मांग की है जिससे होने वाली दुर्घटनाएं कम हो सके।

प्रदर्शन करने वालों में संजय यादव,राजन मिश्रा,सोन,राजदेव,रामगति चौरसिया,सूरज धीर,रामानंद यादव,दयानंद,जोखन यादव, रमेश चौरसिया आदि लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *