जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नवीन उपमंडी स्थल महराजगंज का स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महराजगंज 

 

 

 

महराजगंज, 16 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज मंडी समिति परतावल की निर्माणाधीन नवीन उपमंडी स्थल महराजगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शेड, दुकान और सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने समस्त कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य के गुणवत्ता की थर्ड पार्टी जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समयसीमा में हो, इसको कार्यदाई संस्था सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने चौक रोड की तरफ वैकल्पिक द्वार बनाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपमंडी स्थल में अतिथि गृह और मंडी सचिव आवास का प्रस्ताव भी भेजने का निर्देश दिया।

उपनिदेशक मंडी परिषद गोरखपुर ने बताया कि उपमंडी स्थल का कुल क्षेत्रफल 29.099 एकड़ और निर्माण क्षेत्रफल 12 एकड़ है। निर्माण लागत 13.40 करोड़ है। कार्य प्रारम्भ तिथि 03 जनवरी 2024 है। उन्होंने बताया कि अबतक शासन द्वारा 786.15 लाख धनराशि प्राप्त हुई है और लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उपमंडी स्थल में 10 बी श्रेणी की दुकानें, 10 सी श्रेणी की दुकानें, फल व सब्जी मंडी हेतु 10 सी श्रेणी की दुकानें और 01 12× 60 मी. व 01 12× 78 मी. का नीलामी चबूतरा निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त बैंक भवन, सचिव कार्यालय, शौचालय, वाटर स्टैंड पोस्ट, आंतरिक सड़क व नाली निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक मंडी परिषद, गोरखपुर मंडल सरोज कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड करन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *