*जिलाधिकारी ने दिवाली के मद्देनजर कूड़ा भंडारण टीम पर जताई नाराजगी*

रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महराजगंज 

प्रधान संपादक 

महराजगंज 17 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद के कूड़ा भण्डारण अगया का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कूडा निस्तारण को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण में ट्राम मशीन खराब थी जिसके विषय में अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि मशीन मरम्मत के संदर्भ में कम्पनी को पत्र प्रेषित है। एक–दो दिन में मशीन की मरम्मत सुनिश्चित करा लिया जाएगा। कूडे की सफाई मशीन कन्वेयर बेल्ट, पैजिंग मशीन ग्राइण्डर, इनसेमिनेटर मशीने चालू हालत में थीं और कार्य कर रही थी। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कूड़ा निस्तारण साधना इण्टर प्राइजेज द्वारा कराया जाता है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एमआरएफ को इस प्रकार संचालित करें कि सेंटर को आय के विषय में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार, साधना इण्टर प्राइजेज व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *