रिपोर्ट /नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
उप सम्पादक
महराजगंज, 17 अक्टूबर 2025, महराजगंज महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल व सहनोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को महोत्सव की तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित और आकर्षक रूप से किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है। इसमें स्थानीय कलाकारों, विद्यालयों, स्वयं सहायता समूहों तथा उद्यमियों को अपनी प्रतिभा और उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी ने मंच, विद्युत, जलापूर्ति, साफ-सफाई, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने–अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर तैयारियों को आवश्यक रूप से दे दें। उन्होंने आगंतुकों की सुविधा के लिए पार्किंग, मेडिकल कैंप और पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल का भौतिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्व के प्रति संवेदनशील रहें और महोत्सव को सफल बनाने में टीम भावना से कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ सदर को एसडीएम के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रवेश और निकास के मार्गों और आकस्मिक निकास की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने सुचारु आवागमन यातायात के दृष्टिगत बैरिकेडिंग और पार्किंग स्थल को भी चिन्हित करने के लिए कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, पीडी रामदरश चौधरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, ईओ नगर पालिका परिषद आलोक कुमार सहित प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।