रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी ठूठीबारी
प्रधान संपादक
महराजगंज/ठूठीबारी: जिले में आबकारी विभाग बिना लाइसेंस के अवैध शराब बिक्री और निजी होटलों में खुलेआम शराब पिलाने पर सख्ती से कार्रवाई करती दिख रही है।
बताया गया कि, आबकारी विभाग निचलौल को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली की ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गड़ौरा बाजार, के०डी०एम० चौक पर एक व्यक्ति अपने दुकान से अवैध रुप से बिना लाइसेंस के बिकी कर रहा है और बगल में एक होटल संचालक के द्वारा बिना बार लाइसेंस के अपने होटल में लोगों को शराब पीने दिया जा रहा है।
इसके तहत दोनों दुकानों पर छापेमारी की गयी। जिसमें विशाल नामक व्यक्ति के पास से 31 पौवे एमसी डॉवेल्स नो-1 और 28 कैन बीयर मिली (कुल 19.58 बल्क लीटर) अवैध शराब बरामद की गयी। मौके पर विशाल फरार हो गया। संदीप ढाबा से 250 मिली लीटर अवैध बीयर बरामद हुई और दुकान में ढेर सारे खाली केन, बोतल और टेट्रा मिले। संदीप ढाबा से मालिक को अवैध रुप से बैठाकर शराब पिलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकरण में आबकारी निरीक्षक निचलौल वैभव कुमार यादव ने बताया कि, संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना स्थानीय पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।