रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान संपादक
सहजनवा गोरखपुर/ सहजनवा तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी केसरी नंदन त्रिपाठी कुल 71 मामले सामने आए, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान पुलिस, विकास, सप्लाई और अन्य विभागों से संबंधित मामले आए। तहसीलदार राकेश कनौजिया और नायक तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ने बताया कि शेष मामलों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। राजस्व 52 पुलिस: 8 विकास: 5 सप्लाई: 3 अन्य: 3
उपजिलाधिकारी केसरी नंदन त्रिपाठी
तहसीलदार राकेश कनौजिया
नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया
विकासखंड सहजनवा के वी डी ओ सत्यकाम तोमर, विकासखंड पाली के वीडीओ ब्रिजेश कुमार यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।