रिर्पोट /सुनील कुमार पाठक महाराजगंज
महराजगंज जिले में पुलिस स्मृति दिवस”* के अवसर पर आज रिजर्व पुलिस लाइन, महाराजगंज में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक *श्री सोमेंद्र मीना* के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की सुरक्षा और शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद जवानों को *श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र* अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना* ने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा, *”हमारे वीर जवान देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनका बलिदान हमें कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की प्रेरणा देता है।
उन्होंने पुलिस बल के सभी सदस्यों से शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज सेवा में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना और सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिसमें पुलिस बल की एकजुटता और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव झलक रहा था।
*”पुलिस स्मृति दिवस”* हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन वीर जवानों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने 1959 में लद्दाख के *हॉट स्प्रिंग्स* में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए थे। यह दिन हमें पुलिस बल के अदम्य साहस, त्याग और समर्पण को याद करने का अवसर प्रदान करता है।
महाराजगंज पुलिस इस अवसर पर शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त करती है तथा जनपद वासियों से अपील करती है कि वे पुलिस बल के इस अमूल्य योगदान को सम्मान दें और शांति व सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।