रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला रहस्यमय होता जा रहा है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। किशोरी के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 19 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी नाबालिग बेटी रोज़ की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसने एक सहपाठी को अपनी किताबें दीं और कहा कि वह घर जाकर दूसरी किताब लाने जा रही है, लेकिन उसके बाद से वह न तो घर पहुंची और न ही स्कूल।
परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चला। अंततः परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किशोरी की बरामदगी नहीं हो सकी है।
परिजनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि किसी युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि टीम बनाकर संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है और शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।