रिपोर्ट/विशाल रौनियार ठूठीबारी
ग्राम प्रधान अजीत कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को छठ घाटों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
महाराजगंज/ठूठीबारी चंदन नदी के विभिन्न घाटों पर सफाई कर्मचारियों ने झाडू लगाकर कचरा और गंदगी हटाई। ग्राम प्रधान अजीत कुमार ने स्वयं घाटों का निरीक्षण किया और सफाई कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने मजदूरों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो।
ग्राम प्रधान ने कहा कि छठ पर्व आस्था का प्रतीक है, इसलिए स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील की कि वे साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठ पूजा कर सकें।
इस अवसर पर ग्राम सभा सदस्य, सफाईकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।