जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तत्काल स्थिति को सुधार करने का दिया निर्देश।

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फरेंदा और पीएचसी लोकविद्यापीठ नगर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवा वितरण, प्रसूति कक्ष, आयुष्मान कक्ष, इंसेफेलाइटिस कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ईटीसी कक्ष आदि की स्थिति का गहन अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका, दवाओं के स्टॉक रजिस्टर एवं रोगियों के उपचार संबंधी अभिलेखों की जांच की। उन्होंने मरीजों से उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संतुष्टि जानी। मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। साफ-सफाई में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रसव कक्ष में आवश्यक उपकरणों एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक मरीज को समय से दवा और उपचार मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए और कोई भी चिकित्सक या कर्मचारी लापरवाही न बरते। साथ ही सुनिश्चित करें कि शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ धरातल पर लोगों को उपलब्ध हो।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा डॉ एमपी सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *