जिलाधिकारी ने फरेंदा तहसील में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

 

 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज फरेंदा तहसील में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले आनंदनगर स्थित श्री श्री दुर्गामंदिर और उसके बाद लोकविद्यापीठ नगर स्थित छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण कर छठ पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को घाटों पर बैरिकेडिंग, नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती तथा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा ताकि भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने और पर्व के बाद अवशेषों के समुचित निस्तारण हेतु भी आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं मौके पर सुनिश्चित की जाएं, प्रकाश व्यवस्था को निर्बाध रखने हेतु जेनरेटर की व्यवस्था घाटों पर रखें। घाट पर सिल्ट आदि को पर्याप्त मात्रा में डलवाएं, ताकि फिसलन की स्थिति न रहे। मार्गों की साफ–सफाई हेतु पंचायतीराज और नगर पालिका को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती और आवश्यकतानुसार सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही 24×7 कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम फरेंदा को घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने से रोकने की व्यवस्था का निर्देश दिया। साथ ही नियमित पर्यवेक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा शैलेन्द्र गौतम, सीओ फरेंदा अनुरुद्ध कुमार, बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *