रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
महराजगंज
महराजगंज, 27 अक्टूबर 2025, छठ महापर्व के अवसर पर जनपद में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा आज जनपद के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों पर की गई सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती एवं मेडिकल टीम की उपलब्धता का बारीकी से जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले बलिया नाला छठ घाट पर व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया सहित उपस्थित छठ व्रतियों को शुभकामना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर भीड़ के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचाव के लिए सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में नगर निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि संवेदनशील घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ की निगरानी की जाए तथा यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की और आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी अलोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।