सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार, महाराजगंज।
छठ माता की उपासना करने वाली महिलाओं ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
सोमवार को छठ महापर्व के पावन अवसर पर सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा हेवती में भक्तिभाव और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। गांव की सैकड़ों महिलाओं ने नवनिर्मित मनरेगा पार्क स्थित पोखरे के छठ घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे क्षेत्र में छठ गीतों की गूंज और धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।
इस बार छठ पूजा का विशेष आकर्षण नव-निर्मित मनरेगा पार्क रहा, जिसे हाल ही में ग्राम पंचायत के सहयोग से तैयार किया गया है। पार्क में साफ-सफाई, हरियाली और पोखरे के किनारे सुंदर घाट का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में काफी सुविधा मिली। महिलाओं ने बताया कि इस बार पहली बार उन्हें इतनी सुंदर और सुरक्षित जगह पर छठ पूजा करने का अवसर मिला है।
गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने भी मनरेगा पार्क की खूब सराहना की। लोगों का कहना है कि अब गांव में बच्चों और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन और टहलने की एक अच्छी जगह बन गई है। छठ पर्व के अवसर पर यहां का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा।
ग्राम प्रधान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पार्क का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। क्षेत्रवासियों ने मनरेगा योजना के तहत बने इस पार्क को विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि यदि ऐसे प्रयास लगातार होते रहें, तो गांवों का चेहरा जल्द ही बदल जाएगा।
छठ घाट पर अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालु महिलाएं अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गईं। पूरे गांव में इस अवसर पर आस्था, एकता और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।