*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुर्नरीक्षण किये जाने हेतु बैठक।*

रिपोर्ट/ राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान संपादक 

पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01-01-2026

महराजगंज 29 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुर्नरीक्षण किये जाने हेतु बैठक की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजनीतिक पार्टियों से कहा कि निर्वाचक नामावलियों में पात्र सभी व्यक्तियों का नाम न छुटे तथा अपात्रों का नाम सूची में शामिल न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा जायेगा। इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टियों को भी सहयोग के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जायेगा। इस विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों।

जिलाधिकारी ने जिले में मतदाता सूची की शुद्ध व समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) का कार्य 28 अक्टूबर, 2025 दिन मंगलवार से शुरू होगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि सर्वप्रथम 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2025 तक विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण से संबन्धित, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जायेगा। 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जायेगा एवं प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। 09 दिसम्बर, 2025 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तिया प्राप्ति अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक होगी। नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगी। 07 फरवरी 2026 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों की सम्भाजन में भौतिक सत्यापन व पुर्नरीक्षण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों के चिन्हांकन में कहा कि ‌सभी एस डी एम सर्वे कर चिन्हित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि एक मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, मतदेय स्थलों के सत्यापन एवं सम्भाजन की प्रक्रिया दौरान यह देखा जाय की मतदेय स्थल 2 किलोमीटर से अधिक न हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 प्रशांत कुमार, सदर एसडीएम जितेन्द्र कुमार, निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, नौतनवा नवीन कुमार ,फरेन्दा शैलेन्द्र गौतम , राजनैतिक पार्टियों से बहुजन समाज पार्टी से तबारक हुसैन,आम आदमी पार्टी से रामकुमार पटेल,पशुपतिनाथ गुप्ता, समाजवादी पार्टी से कुंवर दत्त, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से कपिल देव शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *