रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान संपादक
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली।
महराजगंज 29 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली।उन्होंने समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में दिव्यांग अनुकूल शौचालय निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने विकासखंडवार जर्जर भवनों के धवस्तीकरण की जानकारी लेते हुए उसके मलबे को हटाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने डीबीटी, शिक्षक उपस्थिति, एमडीएम, किचन गार्डेन, बाउंड्रीवाल, विद्युत कनेक्शन, सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों आदि की अद्यतन प्रगति की जानकारी बीएसए से प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि उक्त संचालित योजनाओं में धीमी प्रगति प्राप्त करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त एआरपी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।