रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी
प्रधान संपादक
महाराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की रात्रि को आबकारी निरीक्षक ने निचलौल क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुशीनगर से एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर चंदा गुलारभार मार्ग से महराजगंज जनपद में प्रवेश करने वाला है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने समवाय झुलनीपुर बर्डर चौकी से संपर्क कर संयुक्त गश्ती दल गठित किया। संयुक्त टीम द्वारा बताए गए मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। जिसे रोककर मोटरसाइकिल की बैग डिग्गी से 514 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इंद्रेश यादव (38 वर्ष) पुत्र चंद्रिका यादव, निवासी पांडेय मोहल्ला, वार्ड नंबर 08, निचलौल बताया। पूछताछ में इंद्रेश यादव ने स्वीकार किया कि वह कुशीनगर से गांजा खरीदकर निचलौल कस्बे में बेचता था। उसने यह भी खुलासा किया कि खड्डा क्षेत्र के ग्राम लंगड़ी विशुनपुरा निवासी जितेंद्र उसका सप्लायर है। इस संबंध में अन्य संलिप्त लोगों की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी टीम का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 निचलौल वैभव कुमार यादव ने किया। टीम में सशस्त्र सीमा बल समवाय झुलनीपुर के निरीक्षक सुभाष चंद्रा सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।