रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान संपादक
महराजगंज 30 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (DLRC/DCC) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 की वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष उपलब्धियों की समीक्षा की गई। जनपद का ऋण-जमानुपात (CD Ratio) सितम्बर 2025 में 70.23% दर्ज किया गया जो कि प्रदेश औसत 54.63% से अधिक है। ACP के लक्ष्य ₹6903.31 करोड़ के विरुद्ध ₹2590.73 करोड़ (37.53%) की उपलब्धि दर्ज की गई। कृषि क्षेत्र में ₹1064.45 करोड़ (43.87%), MSME क्षेत्र में ₹724.82 करोड़ (28.47%) तथा अन्य क्षेत्रों में ₹14.01 करोड़ (4.06%) का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि सभी बैंक ACP लक्ष्य की पूर्ति हेतु अभियान मोड में कार्य करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Mukhyamantri YUVA Yojana) में जनपद का प्रदर्शन सराहनीय पाया गया, जिसमें कुल 3086 आवेदन के विरुद्ध 972 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। PM सूर्यघर योजना में औसत TAT को 7 दिन के भीतर लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में वित्तीय समावेशन अभियान (01 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025) की समीक्षा करते हुए बताया गया कि अब तक जनपद में 1597 ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित कर 15,357 जनधन खाते, 26,344 बीमा नामांकन एवं 6,727 APY सदस्यता कराई गई है। एनपीए स्तर 30 सितम्बर 2025 तक घटकर ₹251.57 करोड़ (4.13%) रहा, जो मार्च 2025 के ₹316.03 करोड़ की तुलना में सुधार दर्शाता है।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को एनपीए एवं आरसी वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के अंतर्गत RBI के मार्गदर्शन में जनजागरूकता पर विशेष बल दिया गया, ताकि अदावा जमा राशि (Unclaimed Deposits) को ग्राहकों तक वापस किया जा सके। नाबार्ड DDM ने AIF, NRLM, RSETI, तथा वित्तीय साक्षरता केंद्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। आरसेटी द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 10 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 338 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया। बैठक में अन्य बिंदुओं में UP ग्रामीण बैंक खुटहा शाखा परिसर परिवर्तन हेतु अनुमोदन भी प्रदान किया गया।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को आगामी तिमाही में लक्ष्यों की शत–प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने एवं सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजन तक पहुँचाने का निर्देश दिया।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एवं समिति के संयोजक भूपेन्द्र मिश्र, DDM NABARD कृष्ण कुमार, तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के AGM जितेन्द्र मोरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।