रिपोर्ट/विशाल रौनियार ठूठीबारी
उत्तर प्रदेश महाराजगंज
ठूूूूठीबारी: महराजगंज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बरगदवा थाना में ‘रन फॉर यूनिटी’ अभियान का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में परेड और दौड़ शामिल थी, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारों के साथ लोगों को एकता और सद्भाव का संदेश दिया।
इस अवसर पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, अजीत कुमार और सिच्छदानंद सहित हेड कांस्टेबल राजन दुबे, कांस्टेबल हड्डिश और प्रदीप चौहान उपस्थित रहे। थाने के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह दौड़ राष्ट्र की एकता, अखंडता को बनाए रखने और सरदार वल्लभभाई पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।