रिपोर्ट/ सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार/महाराजगंज
सिसवा बाजार/स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी लम्बित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में आशा और आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया ।आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पिछले चार माह से उनके द्वारा किए गए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यों की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है।जिसके कारण उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी दुर्दशा बताते हुए लंबित कार्यपूर्ति प्रोत्साहन राशि का भुगतान ,निश्चित मासिक मानदेय,सामाजिक सुरक्षा, दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।
आशा संघ की जिला अध्यक्ष जमीरुन निशा ने कहा कि हमारा काम बिना किसी छुट्टी के 24 घंटे चलता है। टीकाकरण, प्रसव और स्वास्थ्य सर्वे के लिए हम भागदौड़ करते हैं, लेकिन जब घर में राशन लाने के लिए पैसे नहीं होते, तो हमारा हौसला टूट जाता है। जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं होतीं, हम काम पर नहीं लौटेंगे।
कार्यकर्ताओं की हड़ताल का सीधा असर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं जैसे टीकाकरण गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव जन्म व मृत्यु दर पंजीकरण पर पड़ेगा। इस दौरान नर्मदा यादव, बिंद्रावती, संध्या, संगीता, निर्मला आदि आशा बहूएं मौजूद रही।