महराजगंज 03 सितंबर 2025, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि० लखनऊ द्वारा टर्मलोन योजना अन्तर्गत कुल-371 लाभार्थियों को निगम द्वारा ऋण लिया गया था, जिसकी सूची निगम द्वारा जारी कर वसूली कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में विभाग द्वारा ऋण वसूली की प्रगति लाये जाने हेतु नोटिस/लाभार्थियों से सम्पर्क सथापित कर एवं दूरभाष पर सम्पर्क कर ऋण वसूली की कार्यवाही की जा रही है तथा जनपद महराजगंज के बड़े बकायेदारो की सूची तैयार कर ली गयी है। ऋण की धनराशि न जमा होने की दशा में उक्त निगम से अनुमति प्राप्त कर आर०सी० जारी किये जाने के निर्देश है। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सभी लाभार्थियों को ऋण जमा कराने के सम्बन्ध में विभाग द्वारा नोटिस चस्पा कर समय पर रिकवरी हेतु अवगत कराया जा रहा है।
अतः जनपद महराजगंज के सभी अल्पसंख्यक ऋण धारको को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि लिये गये ऋण का भुगतान दिये गये शेड्यूल के अनुसार तत्काल अदा करें अन्यथा की स्थिति में आर०सी० जारी कर दी जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी।