रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना गांव के दक्षिण शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को उसके बच्चों के साथ देखकर शोर मचाया बताया जाता है की देखते ही देखते तेंदुआ अपने शावकों के साथ समीप में स्थित नवडिहवां कुट्टी टोला निवासी हरीलाल गुप्ता के गन्ने के खेत में चला गया। खालिद ,सुरेन्द्र रावत,रामसमुझ प्रजापति, निज़ामुद्दीन अंसारी, कमरुद्दीन,अमीन, इजहार, जाकिर,शैरुल्लाह, नसरुद्दीन, लक्ष्मण यादव आदि ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार को तेंदुआ देखा गया था शनिवार की सुबह दोबारा तेंदुआ दिखाई दिया।शावक के साथ तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत हैं। इस संबंध में मधवलियां रेंजर अजित कुमार ने बताया की गन्ने के खेत में तेंदुआ के छिपे होने की सूचना मिला था ग्रामीणों को उस तरफ खेत की ओर जाने से मना कर दिया गया है वनविभाग के कर्मचारियों को निगरानी करने के लिए मौके पर भेजा गया है।