*राष्ट्रीय प्रभारी सोमेंद्र द्विवेदी*
*नई दिल्ली:* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-अमेरिका रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध रखते हैं, लेकिन ट्रेड रिलेशनशिप लंबे समय तक एकतरफा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी सामानों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता रहा, जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारत में कारोबार करने में मुश्किलें आईं।
*हार्ले डेविडसन बाइक का उदाहरण दिया:*
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की बड़ी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में नहीं बिक पाई क्योंकि मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ लगता था। उन्होंने कहा, “इसके बाद कंपनी ने भारत में ही प्लांट लगाया, ताकि उसे टैक्स न देना पड़े।”
*अमेरिकी कंपनियां लौट रही हैं:*
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नीतियों से अब हजारों कंपनियां अमेरिका लौट रही हैं। अब कार कंपनियां चीन, मैक्सिको और कनाडा से प्रोडक्शन हटाकर अमेरिका आ रही हैं, ताकि टैक्स से बच सकें और यहां निवेश कर सकें।
*भारत ने टैरिफ घटाने की पेशकश की:*
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत अब टैरिफ घटाने की के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ”भारत ने अब टैक्स को जीरो करने की पेशकश की है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है।”
*रूस से आयात पर भी साधा निशाना:*
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत तेल और हथियारों के लिए रूस पर ज्यादा निर्भर है, जबकि अमेरिका से बहुत कम खरीदारी करता है। उन्होंने इसे भी असंतुलन का कारण बताया।