रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी
प्रधान सम्पादक
तस्करों के नए तरीकों का खुलासा किया।
महाराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना के क्षेत्रा अंतर्गत दिनांक 08.11.2025 को आबकारी दुकानों के चेकिंग के दौरान निकट ओडवलिया सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक मिले। इस दौरान हम सभी मादक पदार्थ रोकथाम चर्चा कर रहे थे, कि मुखबिरखास ने निचलौल में मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री की सूचना दी। मुखबिर खास की बात पर विश्वास किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान डोमखाना नहर रोड , मधवलिया फारेस्ट रोड पे संदिग्धों लोगो पर पैनी नजर रखे जा रही थी।
रखने के दौरान इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखा दिया,जिसकी गाड़ी और पहनावा प्राप्त सूचना के आधार पर मिलता जुलता था। व्यक्ति को रोका गया, राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुला कर तलाशी ली गई तो व्यक्ति की जेब से अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई। इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौल किया गया तो कुल 12 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि यह इसे निचलौल सब्जी मंडी में ग्राहक खोज कर बेचने जा रहा था।

व्यक्ति ने अपना नाम पता मिथिलेश कन्नौजिया पुत्र रामजीत कन्नौजिया उम्र 20 वर्ष पता अमरपुरा चौराहा , सिसवा बाज़ार थाना कोठीभार बताया। इसके वाहन मोटरसाइकिल को भी मौके पर कब्जे में लेकर कर जब्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। इस दौरान इसने पूछताछ में तस्करों के नए तरीकों करतूतों का किया खुलासा। व्यक्ति ने बताया कि अब नशीली दवाएं और मादक पदार्थ की तस्करी के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसने बताया कि कुछ लोग गोरखपुर में नशीली दवाएं, मादक पदार्थ रोडवेज की बसों में सामान के तौर पर पैक कर के रख दे रहे हैं। और कैरीअर यहाँ सिंदुरिया,निचलौल,ठूठीबारी में उतार ले रहे हैं।
क्या बोले आबकारी निरीक्षक वैभव यादव उन्होंने बताया शराब तस्करी और अवैध बिक्री एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं है।
*आबकारी इंस्पेक्टर वैभव यादव ने क्षेत्रीय परिवहन को किया सूचित*
परिवहन विभाग को किया निर्देशित!
इस बात की सूचना क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी , आरएम और एआरएम को भेजी जा रही है, की लावारिस हालत में कोई भी सामान रोडवेज चालक परिचालक किसी भी स्थिति में न रखें। टीमें बनाकर इनकी चेकिंग की जाएगी। अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल से भी नेपाल और भारत में सक्रिय तस्करों की सूचना मिली है, जिनपर आने वाले दिनों में कार्यवाही होनी तय है। अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 08/21/60(3) के तहत मुक़दमा पंजीकृत कराया गया और जेल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई ।
गिरफ्तारी टीम का नेतृत्व आबकारी विभाग द्वारा किया गया और आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने व्यक्ति पर चालानी की कार्यवाही की ।
गिरफ्तारी टीम!!
सशस्त्र सीमा बल समवाय ठूठीबारी के उप निरीक्षक पासू कीयपाओमाई, सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार , मुख्य आरक्षी अमलेश कुमार , आरक्षी भुवा संजय कुमार और आरक्षी ड्राइवर देवासुर मीना आदि शामिल रहें।