रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महाराजगंज
महराजगंज। शास्त्री नगर में शनिवार की रात भूमि विवाद को लेकर दीवार गिराने और धमकी देने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने छह नामजद तथा दस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर निवासी दीपक जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच जब वह घर पर मौजूद थे, तभी जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र विश्वकर्मा, अभिषेक राय, शिवकुमार पटेल, सुजीत यादव और राहुल पांडेय अपने लगभग दस अज्ञात साथियों के साथ JCB मशीन लेकर पहुंचे और उनकी आठ फीट ऊँची तथा सौ फीट लंबी पिलर सहित दीवार को गिरा दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दीवार गिराने से उनका लगभग पाँच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आरोप है कि विरोध करने पर हमलावरों ने गालियाँ दीं और धमकी दी —
अगर मुकदमा लिखवाओगे तो तुम्हारे मां-बाप, भाई और तुम्हारे सहयोगियों को जान से मार देंगे।”
घटना के बाद पीड़ित ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 0612/2025 दर्ज की है।
मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 324(5), 351(3) और 352 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और जांच तेजी से जारी है।वहीं, पीड़िता की मां जो भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा कि “सपा का गुंडा जितेंद्र यादव, जिस पर लगभग 50 मुकदमे दर्ज हैं, ने अपने गुंडों के दम पर इतनी क्षति पहुंचाई है। हम योगी जी से मांग करते हैं कि इसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।