पराली जलाने वाले 24 किसानों के ऊपर जुर्माना प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही 2 कंपाइन सीज*

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महाराजगंज

 

प्रशासन की सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी:

 

महराजगंज, 10 नवम्बर 2025, पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तहसील फरेंदा क्षेत्र में पराली जलाने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 किसानों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया तथा उन्हें शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया है।

नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल द्वारा बिना एसएमएस लगाए पराली कटाई के दौरान कार्य कर रही दो कंबाइन मशीनों को सीज किया गया। इनमें पहली मशीन डडवार बुजुर्ग गांव में अनिल साहनी की तथा दूसरी पिपरा विशंभरपुर गांव में उमेश गुप्ता की है। दोनों मशीनों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) एवं शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में सीज किया गया है।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पराली जलाना पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है तथा इसके लिए शासन द्वारा कठोर दंड का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि पराली जलाने से बचें और वैकल्पिक व्यवस्थाओं जैसे हैप्पी सीडर, रोटावेटर सहित पराली प्रबन्धन हेतु अन्य विकल्पिक उपायों का प्रयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि पराली जलाने पर प्रभावी रोक सुनिश्चित की जाए। इस दिशा में लगातार निगरानी और कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *