रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के प्रकाशन के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जनपद में मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं निर्वाचक सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रकाशित सूची का गहन अध्ययन कर अपने सुझाव एवं आपत्तियाँ निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन एवं सुधार किए जाएंगे, ताकि मतदेय स्थलों की व्यवस्था पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रहे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रकाशित आलेख्य सूची की एक–एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बल देते हुए कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का अवसर सहज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से प्राप्त हो। इस दिशा में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई मतदेय स्थल के रूप में चिन्हित भवन जर्जर हो अथवा आबादी से बहुत दूर हो तो उसके विषय में भी अवगत कराएं ताकि मतदेय स्थल के रूप में उपयुक्त भवन को चिन्हित किया जा सके। साथ ही सभी दलों से अपने बीएलए की सूची भी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जा सके।
बैठक में उपजिलाधिकारीगण, जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।