रिपोर्ट विशाल रौनियर
ठूठीबारी/महाराजगंज
निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा में मंगलवार को पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत पारंपरिक बायलर पूजा के साथ हुई। यह पूजा कार्यक्रम मिल के महाप्रबंधक (तकनीकी) वाई.बी. सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिल के इंजीनियर विपिन गुप्ता ने पंडित अमरनाथ दूबे के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन एवं पूजा-अर्चना संपन्न कराई।पूजा का उद्देश्य मिल के बायलर और अन्य यांत्रिक उपकरणों की सफलता और सुरक्षा की कामना करना था, ताकि पेराई सत्र सुचारू रूप से चल सके। पूजा कार्यक्रम में मिल के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, पूजन के बाद मिल परिसर में एक उत्साही माहौल देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही पेराई कार्य शुरू कर दिया जाएगा, और इस वर्ष मिल से अच्छी उत्पादन की उम्मीद जताई। इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों और अधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और मिल के संचालन को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण का संकेत दिया। उपस्थि महाप्रबंधक (उत्पादन) बी.एल. वर्मा, महाप्रबंधक (बिजली) एम.एन. यादव, प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंट) एस.बी. सिंह, और अन्य कर्मचारी जैसे राजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, शारदानंद यादव, विजय विक्रम, बृजवासी आदि शामिल रहे।