विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूठीबारी स्थित मां शक्ति एचपी ग्रामीण गैस एजेंसी में पिछले एक हफ्ते से गैस सिलेंडर की आपूर्ति अनियमित है। गुरुवार को सिलेंडर लेने आए उपभोक्ता विद्या, शोभा चौरसिया, रमेश और छोटू ने बताया कि वे दोपहर से लाइन में खड़े थे, लेकिन गैस की गाड़ी 6 बजे के बाद ही पहुँची और सीमित संख्या में सिलेंडर उपलब्ध होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
एजेंसी के मालिक राकेश गुप्ता ने कहा कि तकनीकी दिक्कतों के कारण आपूर्ति में बाधा आ रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उपभोक्ताओं ने गैस आपूर्ति व्यवस्था में सुधार और समय पर सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है।