रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
लक्ष्मीपुर खूर्द बार्डर से दो दर्जन से अधिक तस्करों ने सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों पर बोला हमला
ठूूूूठीबारी। भारत नेपाल बार्डर क्षेत्र में इन दिनों तस्करी चरम पर है। बीती रात जब ड्यूटी में तैनात सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के जवानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल जा रही सुखी मछली रोकने का प्रयास किया तो तस्कर हंगामा खड़ा कर सुरक्षा कर्मियों पर हमला बोल दिया बचाव में जवानों ने दो राउंड हवाई फायरिंग किया तो तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र में भाग खड़े हुए। सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल नंबर 26 गण हेडक्वार्टर नवलपरासी एसपी संतोष राय मांझी ने बताया की बीतीं रात करीब 12 बजे नवलपरासी के गुठी परसौनी स्थित बसहियां क्षेत्र में आधा दर्जन भारतीय नंबर प्लेट लगे मोटरसाइकिल से तस्कर सुखा मछली (झिंगा) लेकर नेपाल में प्रवेश किया तो ड्यूटी में तैनात सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने रोक दिया और जांच पड़ताल करने लगे जिससे आक्रोशित तस्करों ने हंगामा खड़ा कर भारतीय बाजार लक्ष्मीपुर खूर्द से अपने सहयोगी तस्करों को बुलाकर जवानों पर हमला कर दिया वहीं आत्मसुरक्षा में जवानों ने दो राउंड हवाई फायरिंग किया तब जाकर तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र में भाग निकले। उन्होंने बताया की हमला करने वाले तस्करों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है