रिपोर्ट /सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार महाराजगंज
👉250 आंख के मरीजों की हुई जांच
👉दो सौ मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरित
👉शुगर और ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच
👉डेढ़ सौ से अधिक को दी गई दवाएं
महाराजगंज जिले में चंद्रिका शर्मा फुला देवी सेवा ट्रस्ट की ओर से रामपुर बुजुर्ग में चल रहे दो दिवसीय रामपुर उत्सव के दूसरे दिन प्रात हा 11:00 से शाम 4:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में रामपुर बुज़ुर्ग, चिऊरहा, लखिमा थरूवा, रेहाव,नदुवा बाजार, सहित अगल-बगल गांव के आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को शची मिश्रा पुणे मुंबई की ओर से 200 आंखों के मरीजों की जांच ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ सतीश डॉक्टर अब्दुल्लाह सिद्दीकी डॉ मोहम्मद जफर मैडम उजाला सुश्री शमीम सुश्री आसमा अख्तर ने किया तथा उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार चश्मा वितरित किया गया।
शुभ्रा क्लीनिक महाराजगंज की तरफ से निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 ग्रामीणों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कर उन्हें दवाई दी गई और इससे बचाव के बारे में बताया गया जिसमें राज,प्रदीप और तुषार चौहान ने पैथोलॉजिस्ट के रूप में शुगर की जांच की ।
सिटी सेंटर हॉस्पिटल महाराजगंज की ओर से गायनी सर्जन डॉक्टर ज्योत्सनाओझा मिश्रा व डॉ शवा ने चिकित्सा सिविल में महिला मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं और सुझाव दिए उन्होंने बताया कि महिला संबंधी समस्याएं और उनके बारे में उन्हें आवश्यक सलाह दिए गए ।
निशुल्क चिकित्सा शरीर में कृष्ण फ्रैक्चर क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर डीके साहनी ने हड्डी और उससे संबंधित समस्या से ग्रसित मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं विशेष रूप से कैल्शियम और कुछ आवश्यक दर्द की दवाएं उपलब्ध कारण तथा उन्हें इससे बचाव तथा खान-पान और परहेज के बारे में जानकारी दी।
विश्वनाथ चिकित्सालय महाराजगंज की ओर से डॉ राकेश राय कौशिक व डॉक्टर के डी पांडेय ने वर्तमान समय में होने वाले बीमारियों और उससे बचाव के कारण की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद वसीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागा पर स्टाफ नर्स शीला पाल वीरेंद्र कुमार ऋषभ विश्वकर्मा विपिन कुमार राजेंद्र गुप्ता ने निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीणों को विशेष रूप से जो विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित थे उन्हें इससे संबंधित जानकारी दी और इससे बचाव के अनेक उपायों से अवगत कराया ।
दो दिवसीय रामपुर उत्सव के दूसरे दिन निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित ग्रामीण मरीजों को डॉक्टर ज्योत्सना ओझा मिश्रा डॉक्टर डीके साहनी डॉक्टर राकेश राय कौशिक ने संबोधित किया और उपस्थित मरीजों को अनेक बीमारियों के लक्षण और उसके निवारण की चर्चा करते हुए उसके बचाव के अनेक पक्षों के बारे में बताया उन्होंने कहा की प्रकृति से जुड़कर खान-पान में परहेज कर अनेक प्रकार के बीमारियों से बचा जा सकता है।
दो दिवसीय रामपुर उत्सव के संयोजक कोलकाता विश्वविद्यालय के सेवानिवृत आचार्य एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग डॉक्टर अमरनाथ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर विशंभर नाथ शर्मा, ट्रस्ट से जुड़े डॉक्टर हिमांशु कुमार, असम विश्वविद्यालय में में प्रोफेसर शीतांशु कुमार, पटना विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शिप्रा शर्मा, सरोज शर्मा विजयलक्ष्मी शर्मा संध्या शर्माने निशुल्क चिकित्सा शिविर में सम्मिलित हुए सभी चिकित्सा को पुष्प कुछ एवं “गांव” पत्रिका देकर सम्मानित किया।
चिकित्सा शिविर का संयोजन के के शुक्ला ने किया । इस दौरान सी जे थॉमस, डॉ. शांतिशरण मिश्र, सत्यनारायण शर्मा ग्राम प्रधान शैलेंद्र मद्धेशिया,वंशीधर शर्मा, कनक शर्मा, दिलीप कनौजिया, सहित आयोजक मंडल से जुड़े दर्जनों प्रमुख लोग उपस्थित थे ।