*सिसवा में कल पांच घंटे तक बिजली रहेगी गुल।*
(प्रदेश प्रभारी गजेंद्र गुप्ता)
महराजगंज।आपको बता दें सिसवा विद्युत उपकेंद्र में कल यानी गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। उपकेंद्र में नया 5 एमबीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा, जिसके कारण यह बिजली कटौती होगी।
सिसवा उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सिसवा टाउन, नॉर्थ गंडक फीडर, निचलौल फीडर, और पीटीडब्ल्यू फीडर शामिल हैं। इसके अलावा, बरवाकला उपकेंद्र से जुड़े सभी गांवों में भी बिजली नहीं रहेगी।
सिसवा उपकेंद्र के अवर अभियंता सुजीत चौरसिया ने इस कटौती की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रांसफॉर्मर के उपकरण लगाने का काम पूरा होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की गई है।
*प्रमुख जानकारी:*
* प्रभावित दिन: गुरुवार
* अवधि: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक (कुल 5 घंटे)
* कारण: सिसवा उपकेंद्र में नया 5 एमबीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना
* प्रभावित क्षेत्र: सिसवा टाउन, नॉर्थ गंडक फीडर, निचलौल फीडर, पीटीडब्ल्यू फीडर और बरवाकला उपकेंद्र से जुड़े सभी गांव।
* अधिकारी: अवर अभियंता सुजीत चौरसिया