रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक
–स्थिति पर नियंत्रण के लिए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई
प्रयागराजः अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। साथ ही आगजनी भी की। इस दौरान नायब तहसीलदार सहित कई राजस्वकर्मी घायल हो गए। स्थिति पर नियंत्रण के लिए आसपास के थानों की फोर्स बुलाई गई है।
बहरिया के करनाईपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन महीने पहले भी बवाल हुआ था। इसी क्रम में एसडीएम फूलपुर के निर्देश पर सोमवार को नायव तहसीलदार राजीव शुक्ल के नेतृत्व में राजस्व टीम दोबारा अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। इस दौरान व्यापारी और ग्रामीण अभियान का विरोध करने लगे। अतिक्रमण अभियान अभी चलना शुरू हुआ ही था कि ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। आसपास की झोपड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए। एसीपी फूलपर बिबेक यादव फोर्स के साथ पहुंचे और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। स्थिति की गंभीरता देख आसपास के थानों की फोर्स भी बुलाई गई।