रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी/ महाराजगंज
महराजगंज सिसवा किसान आदर्श इंटर कॉलेज बेलवा में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट-गाइड रैली 15 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। समापन दिवस पर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले स्काउट-गाइडों ने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने बच्चों के साहस और कौशल की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण युवाओं में सेवा, सद्भाव और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की भावना को विकसित करता है।
रैली के समापन अवसर पर मीडिया कर्मियों की भूमिका को भी विशेष रूप से सराहा गया। जिला संस्था के सचिव संजय मिश्रा, मुख्यायुक्त/डीआईओएस प्रदीप शर्मा तथा लीडर ट्रेंडर/वयस्क संसाधन कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कवरेज के लिए आए पत्रकारों को सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज़ होते हैं और ऐसे आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के साथ रैली का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे दैनिक भास्कर

राजेश्वर त्रिपाठी , अब तक टीवी चैनल
असलम सिद्धकी सम्पादक यूपी अबतक
अभिषेक श्रीवास्तव दैनिक भास्कर
राकेश त्रिपाठी निर्माण टाइम्स
स्तुत पाठक दैनिक आज अखबार
राजेश वैश्य स्पस्ट आवाज
ओंकार कसेरा दैनिक भास्कर एप
दिनेश यादव दैनिक आज अखबार
अनस सिद्धकी यूपी वन न्यूज
इनमुल्लाह सिद्दीकी अवधनामा अख़बार
शुभम खरवार डायनामाइट सहित अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी व विद्यालय के प्रवन्ध समिति भी मौजूद रहे।