*ठुठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में डीजे संचालकों की बैठक आयोजित* 

रिपोर्ट/विशाल रौनियार ठुठीबारी,

महराजगंज ,ठूठीबारी पुलिस ने त्योहारों और आयोजनों के मद्देनजर ध्वनि नियंत्रण को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में गुरुवार को थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में थानाध्यक्ष ने शासन द्वारा जारी ध्वनि नियंत्रण संबंधी गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

इसके अतिरिक्त, विद्यालय, अस्पताल, धार्मिक स्थल और आबादी वाले क्षेत्रों में निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बिना अनुमति के किसी भी आयोजन में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस उचित धाराओं में कार्रवाई करेगी। महेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य किसी की खुशी में बाधा डालना नहीं, बल्कि ध्वनि प्रदूषण को रोकना और आम जनता को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है।

उन्होंने संचालकों और आयोजकों से नियमों का स्वयं पालन करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। पुलिस ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही। बैठक में डीजे संचालक विक्की, सूरज, राजन, संदीप, अनिल, मनोज और सन्नी सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *