*सिविल लाइंस में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी:*

ब्यूरो/राजीव त्रिपाठी/महाराजगंज 

प्रधान सम्पादक 

महराजगंज, 23 नवम्बर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने आज तहसील सदर के सिविल लाइंस में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल लाइंस में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा की जा रही गणना प्रपत्रों के वितरण, प्राप्ति एवं डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की जानकारी ली। बीएलओ विद्यारानी, इम्तियाज खान, अफसाना अंसारी और गौरीशंकर ने बताया कि उनके पास क्रमशः बूथ सांख्य 189, 190, 191 और 192 का प्रभार है, जहां कुल मतदाता 880, 672, 1012 और 625 हैं। गणना प्रपत्र क्रमशः 450, 400, 700 और 269 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। बीएलओ ने बताया कि उक्त में क्रमशः100 फार्म, 110 फॉर्म, 40 फॉर्म और 112 फॉर्म का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शत–प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण तत्काल सुनिश्चित कराएं। मतदाताओं से संपर्क कर वितरित फॉर्म को जमा कराएं और डिजिटाइजेशन कार्य समानांतर रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रपत्रों के साथ संलग्न की जाने वाली तस्वीरें स्पष्ट एवं उच्च गुणवत्ता वाली हों। आवश्यकता पड़ने पर बीएलओ अपने मोबाइल से मतदाता की फोटो लेकर उसे संलग्न करें।

उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर का प्रमुख उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सही मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाती है।

जिलाधिकारी मौजूद मतदाताओं से संवाद करते हुए एसआईआर में सहयोग करने का अनुरोध किया और बताया कि सभी के प्रयास से हम एक शुद्ध और सटीक निर्वाचक नामावली तैयार करने में सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *