विशाल रौनियार
ठुठीबारी, महराजगंज
महाराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र से लापता 50 वर्षीय रियासत को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। रियासत ग्राम सिंहाभार के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बरगदवा पुलिस ने इस मामले को सुलझाया।
जुगरा पत्नी चिनक ने 12 नवंबर 2025 को शाम 6:44 बजे थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी संख्या 015/2025 के तहत मामला पंजीकृत किया था।
पुलिस टीम ने गहनता से तलाश की और 25 नवंबर 2025 को शाम 4:39 बजे रियासत को बरामद कर लिया। इस बरामदगी अभियान में उपनिरीक्षक शिवम राय और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल थे।