रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव
सिसवा बाजार, महराजगंज
स्थानीय नगर सिसवा के के एस के एस डी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मे वार्षिक खेलकूद का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ मुख्यअतिथि उप जिलाधिकारी निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता के ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्रों ने येलो, ग्रीन, रेड और ब्लू हाउस टीम के रूप में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन के खेलों मे 200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, भाला फेंक सीनियर बालक वर्ग मे अभिषेक यादव बालिका वर्ग में प्रज्ञाप्रभा, लंबी कूद सीनियर बालिका वर्ग मे आंचल प्रथम, नाजिया द्वितीय, बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, नर्सरी वर्ग और प्राइमरी वर्ग मे मेंढक दौड़ में आरोही माया, वंशिका क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। खेल कार्यक्रम का क्रियान्वयन विद्यालय के खेल शिक्षक सोनू कुमार के साथ अन्य विद्यालय के सहयोगी खेल शिक्षक के द्वारा किया गया है।
प्रबंधक प्रशांत सिंह ने बताया कि खेल कूद कार्यक्रम से बच्चों के मानशिक विकास का बोध होता है, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र बहादुर सिंह, बैजनाथ सिंह सहित अभय सिंह, आलोक त्रिपाठी, दीपेंद्र सिंह, संदीप गुप्ता, मनीष यादव, नीरज मद्धेशिया, दिलीप जायसवाल अनु सोनी, क्षमा, चौधरी, स्मिता जायसवाल आदि विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।