रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव
सिसवा बाजार, महराजगंज
महराजगंज सिसवा: स्थानीय नगर के एस.के.एस.डी. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में जारी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का रोमांच देखने को मिला। विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, खो-खो, शतरंज, वॉलीबाल, स्पून–मार्बल रेस, वन लेग रेस तथा बिस्किट ईटिंग रेस जैसे कई रोचक मुकाबले कराए गए।
ऊंची कूद बालिका वर्ग में आंचल कुशवाहा ने प्रथम, अंजलि राज ने द्वितीय और खुशी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में अनुज यादव प्रथम, अमान प्रसाद द्वितीय और आयुष यादव तृतीय रहे। शॉट पुट (गोला फेंक) में बालक वर्ग के अनमोल, अभिषेक और शिवम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में साक्षी सिंह ने पहला, प्रिया जायसवाल ने दूसरा और आकृति पटेल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अमन गुप्ता ने प्रथम और गौरव जायसवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शिवानी गुप्ता प्रथम तथा रिया जायसवाल द्वितीय रहीं। खो-खो जूनियर वर्ग में बालकों की टीम येलो हाउस और बालिकाओं की टीम ब्लू हाउस ने विजयी प्रदर्शन किया।
नन्हे बच्चों की बिस्किट ईटिंग रेस में नर्सरी वर्ग के आरोही, मयंक, शालू, सत्यम, पीयूष और सुशांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
प्रबंधक प्रशांत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क को विकसित करना है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।