रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार
मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहे बच्चे : जिलाधिकारी
महाराजगंज जिले में डिवाइन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी महाराजगंज में दो दिवसी वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन शुक्रवार को हो गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक रंजन त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी महाराजगंज में संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहें उनके अंदर जो ऊर्जा है उसे ऊर्जा का प्रयोग करके आकाश तक की ऊंचाई को तय करें सफलता अवश्य मिलेगी।
दो दिवसीय वार्षिक समारोह में इस वर्ष खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का विशेष रंग देखने को मिला। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खो-खो, कबड्डी, १०० मीटर स्प्लिंट रेस, बाल एंड बकेट रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मैदान में बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। प्रत्येक प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा और दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। खेलों के साथ-साथ विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम में खास आकर्षण भरा।
वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मेडल पाकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह और गर्व की चमक देखने को मिली। बच्चों के अभिभावक भी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे थे।
समापन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिटीजन फोरम के महासचिव विमल पांडे सचिव डॉक्टर शांति शरण मिश्र और ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जीवेश मिश्रा ने कहा कि खेल में अच्छा प्रदर्शन करके जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है और कैरियर बनाकर देश का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे या खराब अंक किसी विद्यार्थी के भविष्य को निर्धारित नहीं करते बल्कि खेल से मिलने वाला विकास कक्षा के भीतर संभव नहीं है, इसलिए उनका बहुआयामी विकास अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि खेल बच्चों में टीम भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का विकास करते हैं। उन्होंने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक रंजन त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य:
विद्यालय प्रधानाचार्य आलोक रंजन त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, सिद्धार्थ पांडेय, मनीष त्रिपाठी, किशन कुमार प्रजापति, अम्बरीष पटेल, राजेश कुमार गुप्ता, राम प्रसाद चौधरी, अभिषेक पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय, राकेश त्रिपाठी, अमित चौधरी, राहुल भट्ट, दीपक पटेल, बीके त्रिपाठी, शिवाजी चौरसिया, दिग्विजय वर्मा, ऋषि पटेल, राजेंद्र पाठक, सूर्य प्रकाश, श्वेता सिंह, श्वेता द्विवेदी, प्रियंका गुप्ता, अनुप्रिया पटेल, मोहिनी अग्रहरि, अनु श्रीवास्तव, अंकिता वर्मा, कुमारी सरोज, प्रीति सिंह, रीना गुप्ता, दिव्या शर्मा, रौशीन खान, अपराजिता पांडे, कोमल शर्मा, स्वाती, साक्षी, प्रतिभा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
_____________________
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुए छात्रों के नाम निम्नलिखित है।
बालिका खो – खो जूनियर विंग
बालक वर्ग कक्षा 6- 8
ब्लू हाउस विजई रहा।
खो -खो जूनियर विंग
बालिका वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8
ग्रीन तथा रेड हाउस संयुक्त रूप से विजई हुए।खो -खो सीनियर विंग बालक वर्ग कक्षा 9 से 12
येलो हाउस ने ग्रीन हाउस को हराकर खिताब अपने नाम किया ।
खो – खो सीनियर विंग
बालिका वर्ग कक्षा 9से 12
ग्रीन हाउस ने हेलो हाउस को हराकर खिताब अपने नाम किया।
100 मीटर रेस सीनियर विंग बालिका वर्ग कक्षा 9 से 12
प्रथम स्थान कंचन वर्माद्वितीय स्थान मंत्रशा प्रजापति
तृतीय स्थान सायरा परवीन
100 मीटर रेस
सीनियर विंग बालक वर्ग
कक्षा 9 से 12 प्रथम स्थान
प्रखर वर्माद्वितीय स्थान
शिवम गुप्ता तृतीय स्थान
युवराज 100 मीटर रेस
जूनियर विंग बालिका वर्ग
कक्षा 6 से 8 प्रथम स्थान
रुखसानासाधना यादव
द्वितीय स्थान सिमरन
खुश तृतीय स्थान
अदिति वैष्णवी
100 मीटर रेस जूनियर विंग बालक वर्ग कक्षा 6 से 8
प्रथम स्थानआरिफ अली
मोहम्मद सैफद्वितीय स्थान
सचिन शिवमतृतीय स्थान किया,सभी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।