रिपोर्ट/ संतोष कुमार खड्डा कुशीनगर
जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की हृदय विदारक मौत के संबंध में किया मांग
खड्डा / जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई खड्डा के लेखपालों ने तहसील परिसर में अधिकारियों के बदलते व्यवहार एवं संवेदनहीनता व संवाद हीनता के परिणाम स्वरूप जनपद फतेहपुर में सुधीर कुमार लेखपाल की हृदय विदारक मौत के संबंध में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि कुशीनगर जनपद के तहसील खड्डा परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई खड्डा के लेखपालों ने जनपद फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार के हृदय विधायक मौत पर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए
लेखपालों का कहना है कि जनपद फतेहपुर मे कार्यरत 2024 बेंच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को नियत थी जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से लगातार छुट्टी के लिए निवेदन किया लेकिन तहसील अधिकारियों द्वारा एसoआईoआर o ड्यूटी के नाम पर उनको छुट्टी नहीं दी गई शादी की व्यवस्था के कारण सुधीर कुमार ने 22 नवंबर को एसo आईo आर oकी बैठक में उपस्थित न होने के कारण ईoआरo ओo श्री संजय कुमार सक्सेना द्वारा निलंबित कर दिया गया था अधिकारियों ने कहा कि अभी तो निलंबित हुए हैं फिर सेवा समाप्त कर दी जाएगी जिसको लेकर सुधीर कुमार को पहले से ही तनाव एवं डिप्रेशन चल रहा था तनाव एवं डिप्रेशन को लेकर उन्होंने आत्महत्या कर ली जिसको लेकर खड्डा तहसील इकाई के लेखपालों ने प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए
लेखपालों ने मांग किया श्री संजय कुमार सक्सेना पर एफo आईo आरo मे नामजद किया जाए, मृतका की माता को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपया किया जाए, मृतका के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की कृपा करें, एस pआईoआरo की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाए, अधीनस्थ कर्मचारीयो/ लेखपालों के साथ सदव्यवहार, संवेदनशीलता एवं संवाद स्थापित करने तथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पदाधिकारी के साथ शासन के निर्देशानुसार नियमित बैठक करने के निर्देश समस्त जिला अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी को निर्गत करने की कृपया करें, लेखपालों को सामान्य /उपनिर्वाचन तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान और परिभाषित ड्यूटी (मौखिक/ लिखित) हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय भुगतान हेतु निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ सूचीबद्ध करवाया जाए इस दौरान अध्यक्ष बृज नारायण सिंह,उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मिश्र, मंत्री विभव कुमार शर्मा, संरक्षक मधु का श्रीवास्तव, कo प्रदीप पासवान, उप मंत्री संजय कुमार गुप्ता, क्रोशे अध्यक्ष सूरज कुमार चौरसिया, मानिकचंद जायसवाल, संगठन मंत्री धीरज कुमार शुक्ला, हरिशंकर कुशवाहा, हरेंद्र, विजेंद्र, अमित, अमन आदि समस्त लेखपाल मौजूद रहे