रिपोर्ट/धीरज प्रजापति
मंडल ब्यूरो चीफ़ गोरखपुर
लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के अड्डा बाजार सूर्यपुरा गांव में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत बाउंड्री वॉल व गेट निर्माण का कार्य जल्द पूरा होने जा रहा है। इस निर्माण की जिम्मेदारी समाजसेवी रंजन त्रिपाठी और लुटवान सिंह ने संयुक्त रूप से उठाई है।मंगलवार को स्थल निरीक्षण के दौरान रंजन त्रिपाठी के निर्देश पर उनके बड़े भाई पंकज त्रिपाठी ने 14 अप्रैल तक बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य पूरा कराने का दायित्व लिया।
निरीक्षण के दौरान लुटवान सिंह,जितेंद्र राव,जितेंद्र गौतम,राजेंद्र मद्धेशिया,सदा मोहन उपाध्याय,यशवंत सिंह एवं पूर्व प्रधान सोहित सिंह सहित स्थानीय लोग तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।