रिपोर्ट/विशाल रौनियार ब्यूरो रिपोर्ट ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी, महराजगंज भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा 13 बोरी यूरिया खाद कोतवाली पुलिस बरामद कर अग्रीम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय ठूूूूठीबारी को सौंप दिया। ठूूूूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी टोला टडहवां नेपाल बार्डर के पास तस्करी हेतु पुआल से ढककर रखे गये 7 बोरी यूरिया खाद भारत निर्मित लावारिस हालत में बरामद हुआ वहीं पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस के जवानों द्वारा भरवलियां रोड होते भारत से नेपाल ले जा रहे तीन मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया तो तीनों मोटरसाइकिल चालक बाइक पर लदे दो दो बोरी कुल 6 बोरी यूरिया खाद को मौके पर गिरा कर नेपाल की ओर भाग गये।
जिसे कब्जे में लेकर कुल 13 बोरी यूरिया खाद को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में दाखिला कर कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सौंप दिया गया।