(संपादक राकेश त्रिपाठी)
*महराजगंज UP*
महाराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया। जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि और केसीसी धारकों के बीच बड़े अंतराल को भरने और ज्यादा से ज्यादा किसानों केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसानों के लिए 4% की ब्याज दर समयांतर्गत ऋण भुगतान की सुविधा और बीमा की सुविधा के बारे किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इस सन्दर्भ में जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि केसीसी हेतु कृषि भूमि का होना आवश्यक नहीं और कृषि कार्य से जुड़ा की भी व्यक्ति केसीसी करा सकता है जिलाधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी बैंक केसीसी निर्माण में सकारात्मक रुख दिखाएं और ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करते हुए केसीसी निर्माण की संख्या को बढ़ाएं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि 02 लाख तक केसीसी पर किसी प्रकार की जमानत की आवश्यकता नहीं होती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि संजीव कुमार, एलडीएम शबी.एन. मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।