रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव कोठीभार
जनपद महाराजगंज के थाना कोठीभार अंतर्गत गेरमा चौराहे पर स्थित एक मिठाई दुकानदार ने स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में, दुकानदार ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर दुकान पर आकर रोजाना हंगामा करने, गंदी गालियां देने और जान से मारने तथा दुकान में तोड़फोड़ की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
रोज़ाना की अभद्रता से तंग आया दुकानदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गेरमा निवासी सहजाद पुत्र अब्दुल हकीम की गेरमा चौराहे पर ‘इंडियन स्वीट हाउस’ के नाम से मिठाई की दुकान है। सहजाद ने पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव का रहने वाला वाजिद पुत्र अलाउद्दीन आए दिन उनकी दुकान पर बिना किसी काम के आकर बैठ जाता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।
दुकानदार सहजाद ने कहा, “जब मैं उसे (वाजिद) दुकान से जाने या ऐसा न करने के लिए मना करता हूँ, तो वह तुरंत गाली-गलौज और लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाता है।”
तोड़फोड़ और खुली धमकियाँ
सहजाद के अनुसार, आरोपी वाजिद समझाने के बावजूद न सिर्फ धमकी देता है, बल्कि प्रशासन को भी चुनौती देता है। सहजाद ने शिकायत में ज़िक्र किया है कि वाजिद ने उन्हें धमकी दी है कि “वह उनकी दुकान को तोड़-फोड़ देगा और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, न ही प्रशासन।
पीड़ित दुकानदार ने यह भी बताया कि आरोपी वाजिद बदमाशी किस्म का लड़का है और कई बार जेल भी जा चुका है। पहले भी वह उनकी दुकान की कुर्सी तोड़ चुका है। सहजाद ने यह दावा भी किया है कि उनके पास आरोपी के इन सभी कारनामों के पूर्ण साक्ष्य (सबूत) मौजूद हैं। आरोपी वाजिद आस-पास के अन्य दुकानदारों को भी गाली देता है, जिससे पूरे चौराहे का माहौल खराब हो रहा है।
पुलिस से कार्रवाई की गुहार
दुकानदार सहजाद ने थाना कोठीभार के थानाध्यक्ष से निवेदन किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी वाजिद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें, ताकि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय चला सके और उसे सुरक्षा मिल सके।
संपर्क:
सहजाद पुत्र अब्दुल हकीम, गेरमा। मो०नं०- 9319452995