विश्वतेज त्रिपाठी महराजगंज
*महराजगंज UP*
महराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा विद्युत विभाग और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अबतक लगाए गए पीएम सूर्यघर की संख्या की जानकारी ली। पीओ नेडा द्वारा बताया गया कि अबतक जनपद में कुल 641 सोलर सिस्टम योजना के तहत लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष सोलर सिस्टम न होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए पीएम सूर्यघर स्थापना की संख्या को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने योजना हेतु वेंडर्स की संख्या बढ़ाने और प्रत्येक वेंडर का प्रति माह लक्ष्य निर्धारित करते हुए सोलर प्लांट लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए योजना के प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि पीएम सूर्यघर शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए विद्युत वसूली को बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी एक्सईएन को हॉटस्पॉट क्षेत्रों और उनमें स्थित ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में विभाग का प्रदर्शन अपेक्षित न होने पर कड़ा निर्देश देते हुए जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत कटौती में भी सुधार करने और रोस्टर के अनुसार आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत महराजगंज वाई.पी. सिंह , पीओ नेडा गोविंद तिवारी सहित विद्युत विभाग और नेडा के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।