ब्यूरो/राकेश त्रिपाठी/महाराजगंज
महाराजगंज की ठूठीबारी लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस ने खाद तस्करी के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाया है, जिसके तहत भारी मात्रा में खाद और वाहन जब्त किए गए हैं।
कार्रवाई का विवरण
कार्रवाई का स्थान हनुमान मंदिर एवं भरवालिया पुल, चटिया लक्ष्मीपुर चौकी क्षेत्र
बरामदगी 7 बोरी डीएपी, 1 बोरी यूरिया, और दो मोटर साइकिलें।
पुलिस इकाई लक्ष्मीपुर चौकी, ठूठीबारी
चौकी प्रभारी | बृजभान यादव |
चौकी प्रभारी का बयान
चौकी प्रभारी बृजभान यादव ने इस अभियान पर जोर देते हुए कहा है कि:
खाद की तस्करी को पूरी तरह बंद करने का निर्देश है, और हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी और चेकिंग का महाअभियान चालू है।
अभियान का उद्देश्य
यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से दिखाती है कि पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों (संभवतः नेपाल सीमा की ओर) में खाद की कालाबाजारी और तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से सख्ती बरत रही है, ताकि किसानों को उर्वरक की कमी का सामना न करना पड़े।