सिसवा बाज़ार के ‘चेस किंग’ कृष्णा ने किया कमाल! 17 वर्षीय छात्र ने शतरंज में गोरखपुर मंडल में लहराया परचम।
ब्यूरो रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
सिसवा बाज़ार/महराजगंज। महराजगंज जिले के एस.एस. इंटर कॉलेज, करमही के प्रतिभाशाली छात्र कृष्णा गुप्ता ने अपनी अद्भुत बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए पूरे गोरखपुर मंडल की शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। 17 वर्षीय कृष्णा की यह शानदार उपलब्धि न केवल उनके माता-पिता और विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।
पूरे मंडल में मिली सर्वोच्च रैंक
इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के छात्र कृष्णा गुप्ता ने अपनी तेज चालों और रणनीति से मंडल भर के धुरंधर खिलाड़ियों को मात दी और ‘चेस किंग’ का ताज अपने नाम किया। उनकी इस निर्णायक जीत से विद्यालय परिवार में खुशियों का माहौल है।
विद्यालय परिवार में उत्साह, बताया प्रेरणास्रोत
छात्र की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें दिल से बधाई दी है।
विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र और प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र ने कृष्णा गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा:
कृष्णा ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी प्रतिभा के दम पर बड़े मंचों पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। उनकी यह सफलता हमारे अन्य विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा स्रोत है। हमें उन पर गर्व है।”
सभी शिक्षकगणों और स्टाफ ने भी कृष्णा को बधाई देते हुए आगे के राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।