रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक
घुघली, महराजगंज। महराजगंज जिले के घुघली स्थित उप-डाकघर में कार्यरत एक बाबू (लिपिक) पर प्रत्येक खाता खोलने के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इन आरोपों से आक्रोशित खाताधारकों और डाकघर के अभिकर्ताओं (एजेंटों) ने आज पोस्ट ऑफिस परिसर में जमकर हंगामा किया। अभिकर्ताओं ने इस संबंध में डाकघर बचत अधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पैसे न देने पर एजेंटों को लगाना पड़ता है चक्कर
डाकघर के अभिकर्ताओं का आरोप है कि घुघली पोस्ट ऑफिस में बचत खाता या अन्य योजना का खाता खोले जाने के लिए तैनात बाबू द्वारा प्रत्येक फॉर्म के लिए अवैध रूप से रुपयों की मांग की जाती है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि यदि कोई अभिकर्ता या खाताधारक निर्धारित राशि नहीं देता है, तो उस फॉर्म पर आपत्ति लगाकर उसे लंबित कर दिया जाता है। इस कारण उन्हें एक ही काम के लिए कई बार डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे खाता खोलने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब होता है और एजेंटों का समय बर्बाद होता है।
अभिकर्ताओं का बयान:
हम मेहनत करके लोगों के खाते खुलवाते हैं, लेकिन यहां का बाबू हर खाते पर रिश्वत मांगता है। पैसे न देने पर वह जानबूझकर हमारे काम को लटका देता है। अब हम इस शोषण को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
बचत अधिकारी को भेजी लिखित शिकायत
इस पूरे मामले से त्रस्त अभिकर्ताओं और खाताधारकों ने एकजुट होकर डाकघर के उच्चाधिकारी, बचत अधिकारी को एक लिखित पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने बाबू पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों को विस्तार से बताते हुए तत्काल जांच और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
हंगामे के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। खाताधारक और अभिकर्ता अब इस उम्मीद में हैं कि उच्चाधिकारी उनकी शिकायत पर संज्ञान लेंगे और डाकघर में व्याप्त इस भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे। अभिकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होंगे।
डाक विभाग के अधिकारियों को अब इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करनी होगी ताकि घुघली पोस्ट ऑफिस की साख बनी रहे और आम जनता को बिना किसी परेशानी के सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।