नहर की सफाई में लापरवाही से किसानों में रोष ,समय से पानी न आया तो गेहूं की फसल हो जाएगी बर्बाद ,जिम्मेदार कौन

रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी

 

ठूूूूठीबारी। निचलौल तहसील क्षेत्र के झुलनीपुर गंडक नदी से पश्चिम इटहियांं के तरफ जाने वाली नहर शाखा से क्षेत्र के हजारों एकड़ किसानों की फसल नहर पानी के माध्यम से गेहूं की फसल सिंचाई किया जाता है। किसानों के खेतो तक गेहूं की फसल सिंचाई के लिए विभाग द्वारा नहर में उगे झाड़ झंखाड समेत नहर में मिट्टी की साफ सफाई कार्य पोकलैंड के माध्यम से कराया जा रहा है। क्षेत्र के राजेन्द्र भारती, प्रेमलाल पासवान, रामेश्वर यादव, दीपक चौरसिया, सोनू निगम,रामराज साहनी, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, पूजन गुप्ता, रामदेव गौतम आदि किसानों ने आरोप लगाया की नहर सफाई केवल खाना पूर्ति किया जा रहा है जहां सकरा और जेसीबी मशीन जाने की जगह नहीं है वहां नहर सफाई कार्य वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है केवल ऊपर से झाड़ झंखाड हटाया जा रहा है मिट्टी कार्य खानापूर्ति किया जा रहा है। नहर पटरी पर बने पक्की सड़क पोकलैंन से क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। संबंधित कर्मचारियों से कहने पर कोई असर नहीं पड़ रहा है इस संबंध में जेई रंजीत ने बताया की झुलनीपुर से बोदना गांव तक लगभग 15 किमी नहर शाखा की सफाई कार्य मानक के अनुसार नहर मिट्टी व झाड़ झंखाड की सफाई कार्य कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *